सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है और कई लोग सोमवार का व्रत करते हैं ताकि उन्हें मनचाहा जीवन साथी मिले और कुछ लोग इसे अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए करते हैं ताकि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे. साथ ही बता दें, 27 जुलाई से श्रवण का महीना का शुरू हो रहा है जिसमें हर कोई व्रत करता है. सावन में सोमवार का व्रत करने का खास फल मिलता है. तो सोमवार के दिन कुछ खास पूजन करने से आपकी धन संबंधी परेशानी भी दूर होती है. आपको भी धन से जुडी परेशानी है तो हम आपको बता देते हैं सोमवार को विशेष पूजा का महत्व.
* परेशानी दूर करने के लिए और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को शिवजी को दूध और जल से अभिषेक करें साथ ही बिल्व पत्र चढ़ाएं.
* सोमवार के दिन खास तौर पर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें. इससे आपके सभी कष्ट दूर होंगे.
* सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर जाएं और दरिद्र को अन्न और कुछ धन दान करें इससे आपके भी काम बनेंगे.
* साथ ही सुहागन स्त्री को 16 शृंगार का सामन दान करें इसमें खास लाल रंग की साड़ी, चूड़ियां और कुमकुम भी दान में दें.
अगर सोमवार के दिन इन उपाय को अपनाते हैं तो आपके जीवन से कई परेशानी दूर होंगी. धन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, सुख समृद्धि बनी रहेगी और साथ ही स्त्रियां अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त करती हैं. सोमवार को इन उपायों को करने से कभी ना चूकें. भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें..
जानिए कब शुरू हो रहा श्रावण मास, कितने होंगे सोमवार