गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां संपत्ति विवाद के कारण एक बेटे ने अपने पिता को फंसाने के लिए ऐसी चाल चली कि पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, बेटे ने स्वयं को गोली मारकर अपने पिता पर झूठा आरोप लगा दिया तथा पुलिस को शिकायत दी। तहकीकात के पश्चात् इस साजिश का पर्दाफाश हो गया।
यह मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी का है। यहां रहने वाले शुभम ने डायल-112 पर पुलिस को खबर दी कि उसके पिता ने उसे बाएं हाथ में गोली मारी है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। तहकीकात में पता चला कि शुभम का अपने पिता से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है तथा वह बहुत वक़्त से अपने ससुराल में रह रहा है। इसी विवाद के कारण उसने अपने पिता को फंसाने के लिए यह साजिश रची तथा एक फुलप्रूफ योजना बनाई। हालांकि, कुछ ही घंटों में उसकी यह योजना विफल हो गई।
इस मामले में ACP मुरादनगर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि डायल-112 पर शुभम नामक शख्स ने सूचना दी थी कि उसके पिता ने उसे गोली मारी है। पुलिस तहकीकात के पश्चात् यह तथ्य सामने आया कि संपत्ति विवाद के कारण शुभम ने खुद ही अपने बाएं हाथ में गोली मारी थी। मौके पर मौजूद लोगों के बयान और पास में पड़े गमछे की तहकीकात से खुलासा हुआ कि शुभम ने अवैध तमंचे का इस्तेमाल कर गमछे से ढककर स्वयं को गोली मारी। फिलहाल, शुभम को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शुभम के खिलाफ अवैध असलहा रखने और उपयोग करने का मामला दर्ज किया है तथा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
'BJP आई तो एक रुपए में होगी जमीन रजिस्ट्री', झारखंड में अमित शाह का ऐलान
ठगों के निशाने पर खाकीधारी! कमिश्नर की फर्जी-फेसबुक ID से करते थे ठगी, 2 गिरफ्तार
'मुझे माफ कर दो…', वीडियो बनाकर फांसी पर झूली नर्सिंग की छात्रा