ट्विटर पर एक पुलिसकर्मी और उसके एक नन्हे बेटे का वीडियो इन दिनों काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और अधिकतर लोग पुलिस वालों को लेकर अपने मन में पहले से ही गलत धारणा बनाते हुए नजर आते है, लेकिन यह वीडियो देखकर आपका भी मन बदल जाएगा.
वायरल वीडियो में यह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाला अपनी ड्यूटी पर जा रहा होता है लेकिन तभी उसका मासूम बेटा रोने लगता है और वह दौड़ कर अपने पिता के करीब आ जाता है. बता दें कि1.25 सेकंड के इस वीडियो को एक आईपीएस ने अपने ट्विटर हैंडल @arunbothra से शेयर किया है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार दिया जा रहा है. साथ ही वीडियो शेयर करने वाले अफसर ने लिखा है कि'यह पुलिस की नौकरी का सबसे भावुक पल है. वहीं लंबे और टफ शेड्यूल के बीच अधिकांश पुलिसवालों को ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है.
आप देख सकते हैं कि वीडियो में पुलिसवाला ऑफिस जाने की तैयार में है तभी उसका बेटा पैर पकड़कर रोने लगता है और इस दौरान पुलिसकर्मी अपने बेटे को काफी समझाता-बुझाता है. लेकिन उसका मासूम बेटा लगातार पुलिसकर्मी पिता के पैर पकड़ते रहता है. बच्चा इस दौरान जोर-जोर से रोने भी लगता है और पुलिसवाले को जाने नहीं देता है.
This is the toughest part of the police job. Due to long and erratic duty hours most of the police officers have to face this situation.
Do watch. pic.twitter.com/aDOVpVZ879
— Arun Bothra (@arunbothra) April 28, 2019
खूबसूरत दिखने के लिए अपने खून का इस्तेमाल करती है यह एक्ट्रेस
वरुण धवन के बाद बदला अनन्या पांडेय का क्रश, अब इस एक्टर का लिया नाम
आसाराम पर बनने वाली बायोपिक के लिए इन दो एक्ट्रेस का नाम आया सामने
तो खुद को इस मामले में अमिताभ मानते हैं बुरा, कहा- मैं हूँ बहुत बेसुरा