अभी हाल ही में जिस प्रकार से भारतीय सेंसर बोर्ड ने रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' पर बैन लगा दिया था यह तो सभी को ज्ञात है ही लेकिन अब तो सेंसर ने सोनाक्षी को भी नहीं छोड़ा है. जी हाँ सुनने मे आया है कि, रवीना टंडन की फ़िल्म मातृ पर रोक लगाने के बाद सेंसर बोर्ड की भौंहे अब सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म 'नूर' पर टेढ़ी हो गई हैं.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'नूर' में प्रयुक्त किये गए शब्दों में जिसमे है 'दलित' और 'सेक्सी टॉय' जैसे शब्दों पर सख्त एतराज़ जताते हुए साफ़ कहा है कि इस शब्दों को फ़िल्म से हटा दें. जिसके बाद पता चला है कि फिल्ममेकर फिल्म में उन शब्दों पर बीप का प्रयोग करेगा. अब यह तो जनाब कोई बात ही नहीं रह गई है आए दिन सेंसर बोर्ड इन फिल्मो पर अपनी टेढ़ी नजर बनाए रखता है.
जिसके कारण फिल्ममेकर को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. गौरतलब है कि, सीबीएफसी यानि भारतीय सेंसर बोर्ड के मेंबर ने जब रवीना की फिल्म मातृ को निहारा तो वह भी उन्हें इम्प्रेस करने में नाकाम रही है. रवीना टंडन की फिल्म मातृ जो के रेप जैसे सीरियस क्राइम पर आधारित फिल्म है जो के अभी देश में जो महिलाओ के जो हालात बन रहे है उसे दर्शाती है.
सोनाक्षी मेहनती और प्रतिभाशाली है, पूरब कोहली
'नूर' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज