Video : कैंसर के कारण सोनाली की हुई ऐसी हालत, कहा- सब कुछ खत्‍म...

Share:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे इन दिनों हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रहीं हैं. सोनाली अपने कैंसर का इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. सोनाली एक भयानक बीमारी से जूझ रहीं हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को ख़त्म नहीं होने दिया है और यही कारण है जिसने सोनाली को इस जंग से लड़ने की ताकत दी है. हाल ही में सोनाली ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो एक बदले हुए अवतार में नजर आ रहीं हैं. सोनाली को कैंसर के चलते अपने बालों का बलिदान देना पड़ा.

इस वीडियो में आप सोनाली के खूबसूरत बालों को कटते हुए देख सकते हैं. सोनाली इतनी बड़ी जंग लड़ रहीं हैं लेकिन फिर भी उनके चेहरे से मुस्कान नहीं गई. इस वीडियो को शेयर कर सोनाली ने कैप्शन में लिखा है कि- 'अगर मैं अपनी पसन्दीदा लेखिका इसाबेल के शब्दों में कहुं तो हमें जब तक अपनी अंदरूनी ताकत को बाहर निकालने के लिए प्रेरित नहीं किया जाता है हम तब तक ये नहीं समझ पाते है कि हम कितने शक्तिशाली हैं. हर दुख में, युद्ध या जरूरत के समय लोग शानदार चीजें करते हैं.'

सोनाली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, 'पिछले कुछ दिनों में मुझे आप सभी से बहुत प्यार मिला है और उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरित किया और अपने प्रियजनों के अनुभवों की कहानी सांझा की. इन कहानियों ने ही मुझे हिम्मत और ताकत दी और मुझे ये अहसास दिलाया कि इस जंग में मैं अकेली नहीं हूं.'

आपको बता दें पिछले हफ्ते ही सोनाली ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो कैंसर से जूझ रहीं हैं. इस खबर को सुनते ही हड़कंप मच गया और आम जनता सहित बॉलीवुड सेलेब्स भी सोनाली के जल्द ही ठीक होने की दुआएं करने लगे.

बेहद खतरनाक कैंसर से पीड़ित हैं सोनाली बेंद्रे, तकलीफों से बिगड़ गई हालत

सोनाली को किडनेप करना चाहता था ये पाक क्रिकेटर, राज ठाकरे से भी थे संबंध

सोनाली बेंद्रे को हुआ 'हाई ग्रेड कैंसर', भावुक होकर लिखा खत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -