आप जानते ही हैं कि इस समय कोरोना से लड़ने के लिए सभी मेहनत कर रहे हैं और सभी अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस समय भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण सभी अपने अपने घरों में बंद है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी लोगों ने काम बंद कर दिया है और सभी अपने अपने घरों में काम में लगे हुए हैं. वहीं इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हो रहे हैं और इस बीच आम लोग लगातार बॉलीवुड सितारों से पूछ रहे हैं कि 'उन्होंने अभी तक कोरोना से होने वाली समस्या के लिए कितना दिया है.'
अब हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने ऐसा ही एक सवाल सोनम कपूर से पूछा. जी हाँ, यूजर ने सोनम को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सोनम, आप हमेशा सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने में सबसे आगे होती हैं. और अब जब देश को आपकी जरूरत हैं तब देश नहीं बचाना आपको? आप केवल एक पाखंडी हो.' वहीं खुद को ट्रोल होते हुए देखकर सोनम ने भी यूजर को जवाब दिया और लिखा, 'न तो मैं और न ही मेरा परिवार, अपने डोनेशन का प्रचार नहीं करते हैं जब तक कि वह संस्था ऐसा हमसे करने के लिए न कहे.'
आप सभी को बता दें कि हाल के दिनों में साउथ के कई सुपरस्टार्स ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए काफी दान किया है. जी हाँ और इन स्टार्स में प्रभास, पवन कल्याण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. वहीं बॉलीवुड के बहुत कम सितारें हैं जो मदद के लिए आगे आए हैं लेकिन बहुत से ऐसे सितारें हैं जिन्होंने मदद के लिए अब तक हाथ नहीं बढ़ाया है.
7 महीने के बेटे को लेकर करजत में फंसा यह बॉलीवुड एक्टर
लॉकडाउन के चलते दिशा ने घर पर खोला मेकअप ट्यूटोरियल
अर्जुन का वीडियो देखते ही कैटरीना ने लिया बदला, कर दिया यह कमेंट