चंडीगढ़: अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के अगले CM को लेकर अलग-अलग खबरें आ रहीं हैं। पहले पार्टी हाई कमान वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को अगला CM बनाना चाहती थी हालाँकि अंबिका ने इससे साफ़ इनकार कर दिया। अब CM बनने की लिस्ट में कुछ ही नाम है हालाँकि उससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की उठापटक पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने कहा, 'अमरिंदर सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से डरकर कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद से हटाया है।'
Capt Amarinder Singh is a popular leader. They've removed him because they were apprehensive that he was growing more popular than Sonia Gandhi & Rahul Gandhi. People who're stuck in such deep mess are questioning us. It's not worth reacting to them: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/70fV6s2mBL
— ANI (@ANI) September 19, 2021
जी दरअसल हाल ही में केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह पॉप्युलर नेता हैं। उन्हें इसलिए हटाया गया क्योंकि पार्टी को लग रहा था कि अमरिंदर सिंह सोनिया और राहुल गांधी से ज्यादा पॉप्युलर होते जा रहे हैं। जो लोग खुद इतनी मुसीबत में फंसे हैं, वे हमपर सवाल कर रहे हैं। उन्हें जवाब देने का फायदा नहीं।' आप सभी को बता दें कि आज होने वाली पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिलहाल टल गई है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि, 'अगले 2 से 3 घंटे के अंदर पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला हो जाएगा।'
आप सभी को बता दें कि कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के पार्टी आलाकमान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जी दरअसल उनका कहना है कि, 'वह इस समय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती हैं और केवल एक सिख को पंजाब में मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।'
इन राज्यों के लिए रेलवे आज से चला रहा है विशेष ट्रेनें
निया शर्मा ने जन्मदिन पर मचाया धमाल, पिंक ड्रेस में यूं बिखेरे जलवे
मौसम से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार ने बनाई ये योजना