नई दिल्ली: कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के जालंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी के देहांत पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर शोक प्रकट किया है। बता दें कि सोनिया गांधी ने यह पत्र कांग्रेस सांसद की पत्नी कमलजीत कौर को लिखा है।
Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi writes to Kamaljit Kaur, the wife of Congress MP #SantokhSinghChaudhary
— ANI (@ANI) January 14, 2023
"In this hour of grief, I express my heartfelt condolences to you and your entire family," the letter reads. pic.twitter.com/e1CNc1Aa8Y
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि, 'प्रिय श्रीमती कमलजीत कौर जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आपके पति श्री संतोख सिंह चौधरी जी के कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हृदयघात से आकस्मिक निधन का समाचार पाकर मुझे बहुत अफसोस हुआ। मैं समझ सकती हूं कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ खास तौर से आपके लिए अनेक दशकों के दाम्पत्य जीवन में साथ रहने के बाद इस आयु में अचानक जीवन साथी का बिछड़ जाना कितना कष्टदायक है।'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि, 'फिर भी नियति के विधान को स्वीकार करना पड़ता है और सहन करना पड़ता है। मुझे विश्वास है कि इस पीड़ा को आप इसी दृष्टि से झेलनी का प्रयास करेंगी। वे (संतोख सिंह) कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित और निष्ठावान रहे, और जीवनभर कांग्रेस के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलते हुए पार्टी और समाज की सेवा की। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। इन पीड़ा के क्षणों में मैं आपके और पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।'
मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI ने डाली रेड! केंद्रीय एजेंसी बोली- 'हमने नहीं मारा कोई छापा'
'ममता बनर्जी में है PM बनने की क्षमता', अमर्त्य सेन का आया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हत्या की धमकी, 10 मिनट में 2 बार आया फोन