पिछले 9 दिनों में 5.45 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, सोनिया बोलीं- लोगों को मुश्किल में न डालें PM

पिछले 9 दिनों में 5.45 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, सोनिया बोलीं- लोगों को मुश्किल में न डालें PM
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संबंधित फैसले को ‘असंवेदनशील' करार देते हुए मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी के काल में लोगों की परेशानी को बढ़ाने वाली इस वृद्धि को वापस लिया जाए। बता दें कि बीते 9 दिन में भारत में डीजल 5.80 रु और पेट्रोल 5.45 रुपए महंगा हुआ है।

पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर 2,60,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास कर रही है, किन्तु जब पीएम देश के लोगों के आत्मनिर्भर होने की उम्मीद करते हैं तो ऐसे संकट की घड़ी में लोगों पर वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है।  सोनिया ने कहा है कि, ‘‘मौजूदा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत को स्वास्थ्य संबंधी, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मुझे इस बात की पीड़ा है कि ऐसी मुश्किल घड़ी में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का असंवेदनशील फैसला लिया।''

उनके अनुसार ऐसे वक़्त में सरकार के इस फैसले का कोई औचित्य समझ नहीं आता जब देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई हैं, उनके सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है, छोटे, मध्यम एवं बड़े कारोबार बंद हो रहे हैं और किसानों को भी कई तरह की समस्याओं का  सामना करना पड़ रहा है।  सोनिया गाँधी ने आगे कहा कि, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और क्रूड आयल की कम कीमत का लाभ सीधे देश के नागरिकों को दिया जाए।''

 

आर्मी चीफ के 'चीन सीमा विवाद' वाले बयान पर बोले अधीर रंजन- 'बातचीत का क्या मतलब ?'

TIMS को लेकर गहराया विवाद, कांग्रेस बोली- व्यवस्था के नाम पर बस चार गार्ड, एक कुत्ता

कल मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी, कर्नाटक सीएम रखेंगे ये मांग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -