नई दिल्ली : अपने उपचार के लिए विदेश गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब भारत वापस आ गई हैं. कल उन्होंने संसद के बजट सत्र की समाप्ति के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया. रात्रिभोज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, ए के एंटनी, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, अहमद पटेल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी महासचिव और पार्टी प्रभारी शामिल हुए.
कांग्रेस सांसदों का कहना है कि रात्रिभोज के दौरान सोनिया गांधी खुश और स्वस्थ नजर आ रही थीं. इस दौरान जब सोनिया गांधी से राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "जब होगा, पता चलेगा."
गौरतलब है कि अक्सर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की खबरे उठती रहती है. बता दे कि सोनिया गांधी काफी बीमार थीं और उपचार के लिए देश से बाहर गई थीं. सोनिया गांधी पिछले दिनों हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कार्य में भाग भी नहीं ले पाई थीं.
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने लगाए इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद के नारे
निर्दोष भारतीय गलत तरीके से सजा देने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान