नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रेसिडेंट इलेक्शन कैंडिडेट द्वारा आज पर्चा भरा जाना है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने भाजपा नेतृत्ववाले गठबंधन का विरोध करते हुए कहा कि यह चुनाव एक विचारधारा का है। यह उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान देकर कहा था कि विध्वंसकारी शक्तियां अनेकता में एकता और सांप्रदायिक समरसता को प्रभावित करने का प्रयास कर रही हैं मगर उनके प्रयास सफल नहीं हो सकेंगे। देश में एकता कायम रहेगा और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहेगा।
उन्होंने अप्रत्यक्षतौर पर कहा कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जाति आधारित नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित हों। उन्होंने कहा कि इस बार जब दो दलित एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं तो इसे लेकर हर जगह बहुत चर्चाएं हो रही हैं। उनका कहना था कि जाति को समाप्त किया जाना चाहिए।
मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन, लालू प्रसाद दिखे गायब
वाघेला ने कहा सोनिया गांधी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता खत्म हो गई
रामनाथ कोविंद को लेकर विपक्ष में पड़ सकती है दरार, नीतीश करेंगे समर्थन