संसद में पारित हुआ ऐतिहासिक बिल, सोनिया गाँधी ने बताया संविधान के इतिहास का काला दिन

संसद में पारित हुआ ऐतिहासिक बिल, सोनिया गाँधी ने बताया संविधान के इतिहास का काला दिन
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को संसद की स्वीकृति मिलने को देश के बहुलतावाद पर संकुचित सोच की जीत करार देते हुए कहा कि आज का दिन संविधान के इतिहास में काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा। राज्यसभा से इस विधेयक के पास होने के बाद सोनिया गांधी ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह विधयक हमारे उन पूर्वजों के विचारों को चुनौती देता है जिन्होंने देश मे धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ी है।

उल्लेखनीय है कि यह विधेयक लोकसभा में दो दिन पहले पारित हुआ था। सोनिया गाँधी ने कहा कि यह बिल हमारे देश में धर्म, जाति, पंथ, भाषा या लिंग के आधार पर पक्षपात नहीं करने की परंपरा को तोड़ता है। सोनिया गांधी ने कहा कि हमने हमेशा सभी देशों और सभी धर्मों के लोगों को महत्व दिया है। हमने कभी किसी समुदाय के शख्स की सुरक्षा को कम नही होने दिया और सबकी आवाज को महत्व दिया है।

सोनिया गाँधी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह बिल ऐसे समय पर आया है, जब देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। इस बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाइ और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। कांग्रेस शुरू से ही इस बिल का विरोध कर रही है।

केंद्र सरकार पर फिर भड़की शिवसेना, सामना में लिखा- इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते ?

आर्मी कैंप पर आतंकियों का बड़ा हमला, सेना के 71 जवानों की मौत, 12 घायल और कई लापता

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बोले रिज़वी, 'हिंदू अल्पसंख्यकों की मदद भारत नहीं करेगा तो कौन करेगा'...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -