सोनीपत। आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को सोनीपत बम ब्लास्ट मामले में दोषी करार दिया गया है। अब इस मामले में मंगलवार को सजा सुनााई जाएगी। टुंडा को आज सोनीपत न्यायालय में पेश किया गया था। टुंडा को सोनीपत जेल भेज दिया गया है।
सोनीपत न्यायालय में मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. सुशील गर्ग ने की। गौरतलब है कि आतंकी टुंडा पर आरोप है कि, उसने 28 दिसम्बर1996 को बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा क्षेत्र में बम धमाके को अंजाम दिया था, इसके करीब 10 मिनट बाद गीता भवन चौक स्थित गुलशन मिष्ठान भंडार के पास बम ब्लास्ट किया था।
इस मामले में शकील व कामरान को वर्ष 1998 में गिरफ्तार कर लिया था, मगर वे बरी कर दिए गए थे। इन दोनों पर टुंडा के साथ बम धमाके में शामिल होने का आरोप था, मगर दोनों न्यायालयीन सुनवाई के बाद बरी कर दिए गए हैं।
BSF कैम्प पर आत्मघाती हमला, दो आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ करते चार आतंकी ढेर
अलकायदा का आतंकी अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले का दोषी करार
चाकूबाज आतंकियों के हमले में 2 की मौत
लंदन में फुटपाथ पर चढ़ी कार, कई घायल
कॉन्सर्ट को लेकर अदनान सामी v/s उमर अब्दुल्ला की Twitter पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'