पिछले ही दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जनता पर एक फैसला छोड़ा था कि सिनेमा घरो में राष्ट्रगान बजना चाहिए या नहीं? इस मुद्दे पर आम जनता के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. हाल ही में सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजने के सम्बन्ध में चल रही चर्चाओं पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को ही सोनू ने कहा कि वह हर देश का सम्मान करते है. लेकिन सोनू का मानना है कि सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट इसके लिए उचित जगह नहीं है. सोनू ने कहा कि हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए लेकिन लोगो को भी उन्हें वही सम्मान देना चाहिए जितना वे अपने देश के राष्ट्रगान को देते है.
सोनू निगम ने कहा कि, "अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश और उन लोगों के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा." सोनू ने आगे कहा कि, "कुछ लोगों का कहना है कि वहां (सिनेमाघरों) में राष्ट्रगान बजना चाहिए, कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. राष्ट्रगान एक प्रतिष्ठित एवं संवेदनशील चीज है और मुझे लगता कि इसे कुछ जगहों - सिनेमाघरों या रेस्त्रांओं में नहीं बजाया जाना चाहिए."
बता दे पिछले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था. तब से ही आमजन के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तिया भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रही है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
मुझमे शाहरुख़-सलमान-आमिर वाला टैग नहीं, अजय देवगन
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और क्रिकेटर्स के साथ डेट करने की राय दी जाती है, रिचा चड्डा
हम समीक्षा से कभी हतोत्साहित नहीं होते, रोहित शेट्टी