बॉलीवुड में डैशिंग एक्टर के रूप में जाने जाते सोनू सूद आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें, सोनू सूद बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड में काफी फेमस हो चुके हैं और अब बॉलीवुड में इनके काफी फैंस हैं. बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद हर किसी के दिल में जगह बना चुके हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम बताने जा रहे हैं कुछ खास बातें.
* सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई नागपुर में हुई थी. सोनू ने इंजीनियरिंग भी की है.
* इंजीनियर बनने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की भी शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी प्रतियोगी रहे.
* सोनू सूद की हाईट 6 फीट 1 इंच है जो की महानायक अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है.
* सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी.
* साउथ में फिल्में करते हुए सोनू ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 2002 में 'शहीद ए आजम' की थी, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे.
* सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी फिल्में की हैं.
* सोनू सूद को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में नेगेटिव रोल छेदी सिंह के लिए उस साल का आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस फिल्म में सोनू ने सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाया था.
* सोनू ने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाए.
* सोनू ने साल 1996 में सोनाली से शादी की थी. सोनाली हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोनू के साथ वो कुछ इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
* सोनू और सोनाली के दो बेटे ईशांत और अयान सूद भी हैं.
* सोनू, युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, रमैया वस्तावैया, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इस बैक में नजर आ चुके हैं.
लाखों में थी प्रियंका के बर्थडे केक की कीमत, जानकर उड़ जायेंगे होश
अपने छोटे से परिवार के साथ मनाया धर्मेद्र की बेटी ने जन्मदिन, देखें तस्वीरें
60 की उम्र में भी हर तरफ हिट है 'संजू बाबा', जन्मदिन पर जाने आने वाली फिल्मों के बारे में...