टॉलीवुड, बॉलीवुड और लोगों के मसीहा सोनू सूद ने आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम को शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझाकर दी है। अभिनेता की इस पहल से IAS का सपना लेने वाले फैंस काफी बहुत खुश हैं और ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है कि चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। एक अन्य ट्वीट में एक्टर ने लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी।
चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं l
sonu sood (@SonuSood) September 11, 2022
Launching 'Sambhavam 2022-23'. FREE online coaching for IAS exams.
Details on https://t.co/juJL7Wk4oo@diyanewdelhi@soodfoundation???????? pic.twitter.com/3srQPiYB7i
मीडिया खबरों का कहना है कि इस फ्री कोचिंग लेने के लिए छात्र सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप के लिंक पर जाकर उसपर रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। जिसके साथ साथ रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा निर्धारित फीस नहीं देना होगा। इस कोचिंग के जरिए सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। चयनित छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन IAS कोचिंग दी जाने वाली है। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
ट्रेलर के बाद नए गाने से हंगामा मचा रही बबली बाउंसर
तेलुगू इंडस्ट्री पर अमाला पॉल ने साधा निशाना, कहा- ''इनकी फिल्मों एक्ट्रेसेस लव सीन्स और..."