जापान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने भारत में अपना नया फ्लैगफिप APS-C सैंसर कैमरा अल्फा 6500 (Alpha6500) लांच कर दिया है. इस कैमरे कि खास बात यह है कि यह कैमरा लगातार आॅटोफोकस करने के साथ 11 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर शूट कर सकता है और एक्सपोजर को ट्रैक कर सकता है. अल्फा 6500 में ए.पी.एस.-सी साइज वाला 24.2 एम.पी12 एक्समोर सी.एम.ओ.एस. सैंसर दिया गया है. जो BIONZ X इमेज प्रोसैसर के साथ दिया गया है.
अल्फा 6500 में ए.पी.एस.-सी के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 4K (3840 x 2160p))वीडियो रिकार्डिंग क्षमता वाला अल्फा 6500 सुपर 35एमएम फार्मैट दिया गया है. वही यह अधिक्तम 100 एम.बी.पी.एस. पर 4के रिकार्डिंग और 50 एम.बी.पी.एस. पर फुल शुटिंग कर सकता है. इसके अलावा इस कैमरे में वाई-फाई, क्यू.आर., एन.एफ.सी. कम्पेटेबल, ब्लूटुथ आदि दिए गए है.
अल्फा 6500 की कीमत 1,19,990 रुपए बताई गयी है. जिसे आप अपने नजदीकी सोनी सैंटर्स से खरीद सकते हो.
फेसबुक लेकर आयी नया कैमरा फ़ीचर
स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए बेहद खास है यह कैमरा