लग्जरी कार की बात करे तो स्कोडा का नाम जरूर आता है. स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार ऑक्टाविया का नया अवतार को पेश किया है. ताजा जानकरी की माने तो इस नए अवतार को ऑक्टाविया आरएस कहते है. कंपनी इस कार को महीने के अंत में उतार सकती है. इंजन ऑक्टाविया आरएस में 2 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 2 लीटर टीडीआई डीजल का एक इंजन दिया है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मेनुअल और 6 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है.
ओक्टाविया कार में 2 लीटर टीएसआई और 4x4 ऑप्शन में भी उपलब्ध है. कार में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा के स्पीड को यह केवल 6.7 सेकंड में ही पार कर लेती है. उसके अलावा कार की टॉप स्पीड 250 kM/h है. आपको बता दे ओक्टाविया भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. उसके अलावा 2000 के दशक में भारतीय बाजार में पेश किया गया था. अब तक ऑक्टाविया का सफर बेहद ही शानदार रहा है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?
पॉवर फुल फीचर से लेस है यह Hyundai Car
कम बजट की कारो में शामिल है मारुती सुजुकी Alto K10