मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने ज्वेलरी के शोरूम में सुरंग बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने शोरूम से 15 लाख के आभूषण चोरी किए हैं. इसके साथ ही चोरों ने शोरूम के मालिक के नाम एक चिट्ठी भी छोड़ी है. चोरों द्वारा लिखी गई चिट्ठी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी की यह घटना मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र की है. इस इलाके में पीयूष गर्ग नाम के व्यापारी की ज्वेलरी का शोरूम स्थित है, जिसके पास में एक नाला है. शोरूम की पीछे की दीवार की ओर नाला है. चोरों ने यहीं से सुंरग बनाकर फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नाले की तरफ से चोरों ने सुरंग खोदी और शोरूम में घुसे. चोरों ने 15 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की. इसके साथ ही उन्होंने एक चिट्ठी भी शोरूम के मालिक के नाम छोड़ी है. हाथ से लिखी गई इस चिट्ठी में चोरों ने कहा है कि 'Sorry भाई… चोरी करने की हमारी मजबूरी है. माफ कर देना.. पर आपकी फर्श बहुत मजबूत है.'
चोरों द्वारा लिखा गया पत्र अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, शोरूम मालिक पीयूष गर्ग ने पुलिस में चोरी का केस दर्ज कराया है. इसके बाद से पुलिस CCTV फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में लगी हुई है.
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई हरियाणा की लेडी सब इंस्पेक्टर, Video हुआ वायरल
परिवार वालों ने मोबाइल चलाने पर टोका, तो नाराज़ बच्ची ने कीटनाशक पीकर दे दी जान