नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए मुखिया बनने जा रहे हैं। इससे उनका कद खेल जगत में बढ़ गया है। गांगुली इसके अलावा एक और लीग चेहरा बनने जा रहे हैं। सौरव गांगुली आगामी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का ‘चेहरा’ होंगे। आईएसएल का नया सत्र रविवार को कोच्चि में शुरू होगा जिसमें केरल ब्लास्टर्स का सामना दो बार के चैंपियन एटीके से होगा. गांगुली इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पू्र्व कप्तान ने ईडन गार्डन्स पर कहा, ‘मैं इस बार आईएसएल का चेहरा हूं और उनके लिये शूट कर रहा हूं।
इसलिए मुझे केरल में उदघाटन समारोह में उपस्थित रहना होगा और इस वजह से मैं रांची टेस्ट मैच में नहीं रहूंगा। बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष को रांची में रहना था लेकिन नये घटनाक्रम का मतलब है कि गांगुली आईएसएल के उदघाटन समारोह में भाग लेने के बाद अगले दिन मुंबई पहुंचकर 23 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसके अध्यक्ष का पद भार संभालेंगे. संयोग से गांगुली आईएसएल फ्रेंचाइजी एटीके के सह मालिक भी हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी एटीके के साथ हूं और जल्द ही उनसे बात करूंगा.’ गांगुली ने कहा कि अपनी नयी जिम्मेदारी के कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर का पद छोड़ना पड़ा।
'द वाल' के नाम से मशहूर यह दिग्गज 16 देशों के युवाओं को देगा ट्रेनिंग
IND Vs SA: रोहित ने किया एक और कारनामा, अब बनाया सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच को देखऩे पहुंच सकते हैं पीएम मोदी