नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पोस्ट से हटा दिए जाने के बाद अब हर किसी के ज़ुबा पर बस यही सवाल है की बीसीसीआई की कुर्सी कौन सम्भालेगा.
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि इस रेस में टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी और सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का नाम सबसे आगे चल रहा है. गांगुली को इस सीट के लिए परफेक्ट माना जा रहा है, वैसे उनके अलावा इस पोस्ट के लिए वेस्ट जोन के वाइस प्रेजिडेंट टी.सी मैथ्यू और गौतम रॉय का भी नाम लिया जा रहा है,
लेकिन अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि ज्यादातर लोग गांगुली के पक्ष में हैं. वही झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान जॉइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी की जगह अजय शिर्के ले सकते है, बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया. करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद यह फ़ैसला आया है.