गांगुली लेने जा रहे इस रूप में नया अवतार

गांगुली लेने जा रहे इस रूप  में नया अवतार
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली अब नए अवतार में नजर आने जा रहे है. गांगुली का ये नया रूप लेखक के तौर पर सबके सामने आने वाला है. हालांकि गांगुली किताब लिखने के काम को काफी उबाऊ मानते है, जिस कारण वह आत्मकथा लिखने से झिझक रहे हैं. एक किताब के विमोचन करने पहुंचे गांगुली ने कहा कि, ‘बैठ कर किताब लिखना, किसी से लिखवाना, फिर उसकी खामियों को सुधारना और यह सुनिश्चित करना कि प्रकाशक के पास वह सही समय पर और सही रूप में पहुंचे. यह काफी उबाऊ काम है.'

उन्होंने आगे कहा कि, ‘लंबे समय से इस मामले में मेरा पीछा किया जा रहा लेकिन मैं अच्छा लेखक नहीं हूं. मुझे खेल में माइंड गेम्स पर किताब लिखने को कहा गया है.' इस दौरान गांगुली ने कहा कि, 'यह किताब खेल को लेकर खिलाड़ी का दिमाग कैसे विकसित होता है, पर आधारित है.मेरे लिये इसे लिखना काफी उबाऊ रहा.’गांगुली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है और कोच ग्रेग चैपल के साथ उनके विवाद उनकी इस किताब को रोचक बना सकते हैं.'

गांगुली ने अपनी आत्मकथा का जिक्र करते हुए कहा कि, 'मैंने आत्मकथा के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है. सच कहूं तो पिछले 15-20 वर्षों में मैंने क्या किया है यह लिखने के लिये मेरे पास न तो समय है और न ही धैर्य.’यही नहीं, गांगुली को ज्यादा पढ़ने का भी बहुत ज्‍यादा शौक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं कप्तान बना था तब कई लोगों ने मुझ से पूछा कि क्या मैंने माइक ब्रेयरले की किताब ‘द अर्ट ऑफ कैप्टनसी’ या सुनिल गवास्कर की किताब ‘यस ओनली द फ्रंट पेज’को पढ़ा है.'

सुपर कैच लेने के लिए सुपरमैन की तरह हवा में उड़े 'हार्दिक पंड्या'

टी-20 में भारत ने की जोरदार शुरुआत

कुलदीप यादव ने निकाला गेंदबाजी का नया तरीका

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -