टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए 'दादा', बोले- इस जीत का कोई मोल नहीं

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए 'दादा', बोले- इस जीत का कोई मोल नहीं
Share:

नई दिल्ली: भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देकर श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. भारत के सामने 328 रन का टारगेट था, जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर बीते 32 वर्षों में यह पहली शिकस्त है, जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत हासिल की थी. BCCI चीफ सौरव गांगुली भी इस जीत से गदगद है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी प्रकट की. सौरव गांगुली ने लिखा है कि, ‘क्या कमाल की जीत है. ऑस्ट्रेलिया जाना और इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतना. भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद किया जाएगा. BCCI ने टीम के लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है. इस जीत का मोल किसी भी संख्या से अधिक है. दौरे पर जाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शाबाशी.’ 

इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पांच करोड़ रुपये बोनस देने का ऐलान किया है. सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी और बोनस का ऐलान किया है. शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'BCCI ने टीम के लिए बोनस के तौर पर पांच करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. यह भारतीय क्रिकेट के लिये ख़ास पल हैं. टीम ने अपने जज्बे और कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया.'

वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं एकता कपूर, तस्वीरें वायरल

घर से इस कंटेस्टेंट का कटेगा पता, डेंजर जोन में है नाम

जिम में वर्कआउट करती नज़र आई रकुल प्रीत सिंह, वायरल हुआ वीडियो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -