साउथ के विवादित एक्टर चेतन कुमार एक बार फिर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए है. चेतन कुमार ने हिंदुत्व को लेकर कल एक ट्वीट भी कर दिया गया था, इसके उपरांत बजरंग दल के नेता ने उनके विरुद्ध पुलिम में शिकायत दर्ज करवाई गई. अब बेंगलुरु में शेषाद्रिपुरम पुलिस ने चेतन कुमार के ट्वीट के ऑनलाइन वायरल होने के उपरांत उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
कन्नड़ अभिनेता का विवादित ट्वीट: कल चेतन कुमार ने ट्वीट किया था और बोला था कि ‘हिंदुत्व झूठ पर टिका है. चेतन ने आगे लिखा है- ‘सावरकर: इंडियन ‘राष्ट्र’ उस समय शुरू हुआ जब राम ने रावण का वध किया और अयोध्या लौटे एक झूठ. 1992: बाबरी मस्जिद ‘राम की जन्मभूमि’ है एक झूठ, 2023: उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के ‘हत्यारे’ हैं— एक झूठ, हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है सत्य समानता है.’
Kannada actor Chetan Kumar arrested by Seshadripuram police in Bengaluru after his tweet stating Hindutva is 'built on lies' went viral online.
— ANI (@ANI) March 21, 2023
Yesterday, Chetan tweeted that Hindutva is built on lies. A complaint was registered at Seshadripuram PS based on the tweet. The… https://t.co/rSkyw4gQvy
Hindutva is built on LIES
— Chetan Kumar Ahimsa / ಚೇತನ್ ಅಹಿಂಸಾ (@ChetanAhimsa) March 20, 2023
Savarkar: Indian ‘nation’ began when Rama defeated Ravana & returned to Ayodhya —> a lie
1992: Babri Masjid is ‘birthplace of Rama’ —> a lie
2023: Urigowda-Nanjegowda are ‘killers’ of Tipu—> a lie
Hindutva can be defeated by TRUTH—> truth is EQUALITY
हिंदुत्व को बताया झूठ पर आधारित: इस ट्वीट को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया है. बजरंग दल ने इसका विरोध जताते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान कहा है. वहीं बजरंग दल के नेता शिव कुमार ने इस केस में FIR दर्च करवाई है. इसके उपरांत चेतन कुमार को हिरासत में ले लिया गया.
‘कांतारा’ पर भी टिप्पणी कर फंस चुके हैं चेतन: चेतन कुमार इससे पहले भी कई बार धर्म को लेकर विवादित बयान भी चुके है. जिसके पहले चेतन कुमार के विरुद्ध कांतार मूवी को लेकर भी एक केस दर्ज हो गया था. चेतन कुमार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का इल्जाम लगाया गया था. उन्होंने कांतारा की भूत कोला धार्मिक प्रथा के विरुद्ध टिप्पणी की थी.
चेतन कुमार अमेरिकन कन्नड़ अभिनेता हैं और सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहते हैं. वो अक्सर धर्म और समानता के अधिकार को लेकर बात करते हैं. वर्ष 2007 में चेतन ने मूवी ‘आ दिनगालु’ से डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला था. साल 2013 में ‘हिट मैना’ में भी उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी.
KGF को टक्कर देने के लिए आई सुदीप की ये फिल्म, लेकिन नहीं दिखा सकी कमाल