महिला हॉकी : भारत ने पहले मैच में कोरिया को 2-1 से हराया

महिला हॉकी : भारत ने पहले मैच में कोरिया को 2-1 से हराया
Share:

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने द. कोरिया टूर पर जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने पहले मैच में मेजबान कोरिया को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। मैच में भारत की ओर से लालरेमसियामी और नवनीत कौर ने गोल किए जबकि कोरिया की ओर से शिन हाएजियोंग ने गोल किया।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के मुकाबले में बेहद चर्चित रहा राशिद का यह थ्रो

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार द. कोरिया के खिलाफ मैच में भारत को पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इस पर गोल नहीं कर सकी। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। 20वें मिनट में लालरेमियामी ने फील्ड गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारत की ओर से दूसरा गोल नवनीत ने 40वें मिनट में किया। इसके 8 मिनट बाद हाएजियोंग ने कोरिया के लिए पहला और एकमात्र गोल पेनल्टी पर किया। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान

इसी के साथ कोरिया ने मैच में 5 पेनल्टी कॉर्नर गंवाए। कोरिया ने मैच के आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका गंवाया। भारतीय टीम का यह इस साल तीसरा विदेशी दौरा है। इससे पहले, टीम ने स्पेन और मलेशिया का दौरा भी किया था।

1983 विश्व कप की जीत में इस बॉलर ने निभाई थी अहम् भूमिका, लेकिन रह गया गुमनाम

पांचवें वनडे में पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर इंग्लैंड ने अपने नाम की सीरीज

ईशा गुहा देती है ब्रिटीश चैनल पर एक्सपर्ट कमेंट, आईपीएल में भी दिया है योगदान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -