कोलंबो : स्टार बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो और कुसाल मेंडिस की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करके नया इतिहास रच दिया. श्रीलंका इस जीत से साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है.
प्रो वॉलीवॉल लीग : कालीकट हीरोज को 3-0 से हराकर चेन्नई स्पार्टंस ने जीता ख़िताब
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें डरबन में पहले टेस्ट मैच में एक विकेट की रोमांचक जीत से इतर श्रीलंका को दूसरा मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उसके सामने 197 रन का लक्ष्य था. ऐसे में फर्नांडो और मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई. फर्नांडो ने 106 गेंदों पर नाबाद 75 और मेंडिस ने 110 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिससे श्रीलंका ने तीसरे दिन लंच तक ही लक्ष्य हासिल कर दिया.
एयर इंडिया शो 2019 में पीवी सिंधु ने मेड इन इंडिया तेजस से भरी उड़ान
फर्नांडो और मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाकर श्रीलंका को 154 रन पर आउट कर दिया था. श्रीलंका ने हालांकि साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 128 रन पर आउट करके शानदार वापसी की थी. श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 60 रन से पारी आगे बढ़ाई. फर्नांडो और मेंडिस ने सकारात्मक बल्लेबाजी की. उन्होंने कैगिसो रबादा के दिन के दूसरे ओवर में ही नौ रन बटोरे. इसके बाद भी साउथ अफ्रीका का कोई गेंदबाज उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया.
आज फिर एक बार रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारत
शूटिंग वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला को मिला करियर का तीसरा पदक, भारत के खाते में गोल्ड
वर्ल्ड कप 2019: विराट कोहली की ललकार, कहा देश हमारे लिए प्रथम, हमारा रुख सख्त