नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी घुटने की चोट के कारण लगभग तीन महींने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो अब लुंगी दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. एंगिडी को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 मुक़ाबले के दौरान लगी थी.
विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिलाई रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
उल्लेखनीय है कि हाल में इस गेंदबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, पिछले साल भी इस गेंदबाज ने वनडे में साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे. क्रिकेट के कई दिग्गज एंगिडी को भविष्य का शानदार गेंदबाज मान रहे हैं, जो काफी समय तक साउथ अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. कैगिसो रबाडा और एंगिडी की जोड़ी ने हाल में ही दुनियाभर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है.
दीपा ने वॉल्ट इवेंट में जीता कांस्य पदक
अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, 'एंगिडी को पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने में चोट लग गई थी, उनकी चोट काफी गंभीर है इसलिए उन्हें रिकवरी के लिए काफी समय लगेगा, इसलिए हमने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही चोट से उबार आएँगे और फिर से अफ्रीका के लिए खेलेंगे.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
महिला टी20 विश्वकप: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जंग आज
भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया: सिडनी टी20 में टॉस हारकर भी विराट कोहली हुए खुश, यह बताई वजह
सेमीफाइनल से मिताली राज को निकालने पर नाराज सीओए ने मांगी रिपोर्ट