कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में आगे रहेंगे, इसी साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए है. दरअसल, स्मिथ जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को एक बैठक में शामिल थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है.'
जन्मदिन विशेष : कोहली को 'विराट' बनाती है ये खास बातें...
उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में सुपरस्टार्स का अभाव है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली वो सुपरस्टार है, उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाए हुए हैं , जहां के लोग आइपीएल और टी-20 को देखना ज्यादा पसंद करते है. स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में सफल रहेंगे.
पेरिस मास्टर्स टेनिस: सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर, अब जोकोविच से होगी भिड़ंत
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है, उन्होंने सबसे कम मैचों में वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर कायम हैं. स्मिथ ने कहा कि जब तक विराट एक आइकन और सुपरस्टार की तरह टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाते रहेंगे, हम सभी के पास खेल की प्रासंगिकता बनाए रखने का मौका होगा'.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
पेरिस मास्टर्स में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 100 के भीतर ही वेस्टइंडीज टीम के आधे खिलाड़ी हुए आउट
स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स से नाम लिया वापिस