नेपाल के काठमांडू में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने नेपाल को एकतरफा मुकाबले में 62 के मुकाबले 26 अंकों से हरा कर जीत अपने नाम की। 9 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में भारत गोल्ड जीतने के लिए श्रीलंका से भिड़ेगा।
सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को एकतरफा मैच में हराते हुए 36 अंकों से पछाड़ दिया। इस जीत के हीरो रहे कैप्टन दीपक हुड्डा रहे। भारतीय कबड्डी टीम रेड, डिफेंस और कवर जैसे हर क्षेत्र में मजबूत रही ओर इसकी बदौलत मैचज अपने हिस्से में किया।
मीडिया के साथ बातचीत में कैप्टन दीपक हुड्डा ने बताया कि टीम ने अभी तक खेले चारों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है। इसमें टीम के सभी खिलाडि़यों का बराबर सहयोग रहा है। सभी खिलाडि़यों का एक ही लक्ष्य है कि भारत के लिए गोल्ड जीतना। टीम के कोच अशन कुमार ने बताया कि भारतीय टीम फोम में है। जिस तरह से आज नेपाल को हराया है उसी तरह से कल श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम गोल्ड मेडल हासिल करेगी|
Ind Vs WI : दूसरे टी 20 में विंडीज ने किया पलटवार, विराट ब्रिगेड को मिली 8 विकेट से करारी हार
मेसी के हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना को मिली बड़ी जीत, बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने आखिरी मैच में हार के बावजूद जीता तीन देशों का टूर्नामेंट