हाल ही में नेपाल में चल रहे दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का दबदबा कायम है. जंहा बीते शनिवार यानी 07 दिसंबर 2019 को टूर्नामेंट के छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने पदकों को अपनी झोली में डाला. वहीं छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड मेडल सहित कुल 49 मेडल जीते जिससे भारत की झोली में कुल 200 से अधिक पदक हो गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट से पता चला है कि इसी के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे भारत ने नेपाल को पदकों के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. भारत के अब कुल 214 पदक हो गए हैं जिसमें 110 गोल्ड, 69 सिल्वर और 35 ब्रांज मेडल शामिल हैं.
यदि हम बात करें सूत्रों कि तो वहीं दूसरे स्थान पर कायम नेपाल के खाते में कुल 142 पदक शामिल हैं. नेपाल ने अब तक 43 गोल्ड, 34 सिल्वर और 65 ब्रांज मेडल जीते हैं.शनिवार को भारत के तैराकों का दबदबा रहा और उन्होंने सात गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रांज सहित नौ मेडल जीते.
8 साल पहले आज के दिन 'विंडीज' पर कहर बनकर टूटे थे सहवाग, अकेले ही ठोंक डाले थे 219 रन
IND vs WI: कोहली के इस शॉट के 'फैन' हुए केविन पीटरसन, सोशल मीडिया पर किया ऐसा कमेंट