सियोल. चीन में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण से पड़ोसी देश भी परेशान होने लग गए है. बढ़ता वायु प्रदूषण पड़ोसी देशो को बीमार करने लगा है. परिस्थितिया कुछ इस तरह की हो गई है कि दक्षिण कोरिया के कुछ लोगो ने केस कर दिया है कि चीन के कारण दक्षिण कोरिया में प्रदूषण बढ़ रहा है और इससे लोगो को तरह-तरह की समस्याए हो रही है.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में लोगो को श्वास संबंधी समस्याओ और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. सिओल के 88 लोगो ने इस लिए चीन के खिलाफ केस किया है और 2600 डॉलर प्रति वादी हर्जाने की मांग की है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, चीन के जंगलो से प्रदूषित हवा सीधे सिओल तक चली आती है.
इस मसले पर लड़ाई अब कोर्ट में चल रही है. सिओल में इस प्रदूषण के कारण लम्बे समय से प्रदर्शन चल रहे है. बता दे कि दक्षिण कोरियाई सरकार पर दबाव बनाने के लिए डस्ट आउट नामक ग्रुप भी बनाया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में कोयले से चलने वाले प्लांट पर निर्भरता अधिक है जिस कारण प्रदूषण बढ़ा है.
ये भी पढ़े
अनोखा ऑफर - जितनी छोटी स्कर्ट उतना मिलेगा डिस्काउंट
यूनिवर्सिटी में जापानी लड़को को सिखाया जा रहा है, कैसे बनते है आइडल हस्बैंड
बढ़ते कर्ज और धीमे विकास से मूडीज ने चीन की रेटिंग घटाई