सियोल: दक्षिण कोरिया ने 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल (स्वर्गीय) ए.जी. रंगराज को अपने देश के सबसे बड़े युद्ध सम्मान ‘वॉर हीरो’ से सम्मानित करने की घोषणा की है. 2020 में इस युद्ध को 70 वर्ष होने जा रहे इसी मौके पर दक्षिण कोरिया की तरफ से इस सम्मान का ऐलान किया गया है.
दक्षिण कोरिया के वॉर-वेटरन मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक वर्ष युद्ध की याद में इस सम्मान की घोषणा की जाती है. लेफ्टिनेंट कर्नल ए. जी. रंगराज के नेतृत्व में 60वीं पैराशूट फील्ड एंबुलेंस ने नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच हुए युद्ध में मोबाइल आर्मी सर्जिकल हॉस्पिटल (MASH) को चलाया था. भारत की तरफ से ये सुविधा तीनों वर्ष के लिए शुरू की गई थी, इसी के लिए बाद में ए. जी. रंगराज को महा वीरचक्र से भी नवाज़ा गया था.
सियोल में उपस्थित कोरियन वॉर मेमोरियल में अगले वर्ष जुलाई 2020 में लेफ्टिनेंट कर्नल ए.जी. रंगराज की बड़ी फोटो लगाई जाएगी. वॉर मेमोरियल में भारत के नाम का एक अलग सेक्शन गठित किया गया है. इसके साथ ही कोरिया के कई सार्वजनिक स्थल पर भी उनके शौर्य के सम्मान में बड़ा कटआउट लगाया जाएगा.
जापान के पूर्व पीएम यासुहिरो नाकासोन का 101 वर्ष की आयु में दुखद निधन
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा-अयोध्या मामले में...
PNB घोटाला: नीरव मोदी और कई अन्य को नया नोटिस जारी, 7000 करोड़ का कर्ज है बकाया