लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को टक्कर देने के लिए 23 साल पुरानी दुश्मनी को भुलाकर एक साथ आए सपा और बसपा ने अपने चुनावी प्रचार के लिए नया लोगो जारी कर दिया है। सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल से सा और बसपा के चुनाव निशान हाथी से थी लेकर 'साथी' बनाया गया है। इसके साथ ही महागठबंधन से महापरिवर्तन का नारा दिया है। इतना ही नहीं, सपा के साइकिल के पहिए और बसपा के हाथी सूंड को एक साथ जोड़कर नया लोगो बनाया गया है।
VIDEO: मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रियंका गाँधी, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
सपा-बसपा के नए लोगों में दोनों राजनितिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह के साथ दोनों दलों के नेताओं की तस्वीरें भी छापी गई हैं। एक ओर जहां, सपा की साइकिल के साथ अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और राम मनोहर लोहिया की तस्वीर लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी के साथ पार्टी सुप्रीमो मायावती, कांशीराम और डॉ। अंबेडकर की फोटो लगाई गई है।
लोकसभा चुनाव: आप और कांग्रेस का हो सकता है गठबंधन, ये नेता बन रहे बिचौलिया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इस लोगो के क्रिएटिविटी का उल्लेख किया है। साथ ही उन्होंने इसे डिज़ाइन करने वाली टीम को बधाई दी है। इससे लगभग दो घंटे पहले ही अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मायावती जी ने जीवन भर पिछड़ों, ग़रीबों और महिलाओं के सम्मान व भागीदारी के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उन वर्गों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जिन्होंने वंचित वर्ग को दबाना चाहा। भाजपा समाज को पीछे ले जाना चाहती है जबकि हम एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: फ़िरोज़ाबाद सीट से लड़ेंगे शिवपाल सिंह, चाचा-भतीजे में होगी टक्कर
लोकसभा चुनाव: दुसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, सियासी दलों में खलबली
लोकसभा चुनाव: द्रमुक ने जारी किया घोषणापत्र, नीट को ख़त्म करने का किया वादा