अचानक फूट-फूटकर रोने लगे आजम खान, बोले- 'मुझे मार दो गोली, मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाए'

अचानक फूट-फूटकर रोने लगे आजम खान, बोले- 'मुझे मार दो गोली, मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाए'
Share:

रामपुर: विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दो ही पार्टियां हैं, जो आमने-सामने हैं। हालाँकि बीते रविवार को सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan in Rampur) की खजान खान के चौराहे पर एक जनसभा थी। इस दौरान उन्होंने कभी जनसभा में मौजूद जनता को डांट दिया तो कभी भावुक होकर अपना दर्द बयां किया। इन सभी के बीच आजम खान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट भी मांगे। जी दरअसल रामपुर में सपा नेता आजम खान ने कहा, 'यह जलसा नहीं है तुमसे इंसाफ लेने आया हूं, तुमसे मौत मांगने आया हूं। थक गया हूं मैं इस जिंदगी से। हमें डाकू और चोर बना दिया। जीना चाहूंगा ऐसी जिंदगी, खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं। मैं तो इंतजार इस बात का कर रहा हूं कि किस दिन मुझे देश निकाला मिलेगा। अब यही एक ही ज़ुल्म बाकी रह गया कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाए।'

'रामपुर क्यों आ रहे हैं, यहाँ तो चुनाव है ही नहीं..', अखिलेश यादव पर आज़म का तंज

इसी के साथ आजम खान ने कहा कि, 'मेरी मौत चाहते हो, मार दो। मुझे मार दो गोली। मुझे खुदा की कसम वह मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। मेरे पूरे घर को मार दो। तुम्हें मालूम है जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे। हम पर हंसो, हम पर कहकहे लगाओ। यह जलसा नहीं है। तुमसे इंसाफ लेने आया हूं। तुमसे मौत मांगने आया हूं। थक गया हूं मैं इस जिंदगी से। अजहर खान जेल में बंद है। उनकी पत्नी के आंसू मुझसे नहीं देखे जाते हैं। जेल में बच्चे बंद है बेगुनाह। किसी ने मशीन नहीं चुराई है। किसी ने फर्नीचर नहीं चुराया है। मैं लाता था कोलकाता से ट्रक के ट्रक भरकर फर्नीचर पुराने कबाड़ के, उनकी मरम्मत कराता था। उन्हें पॉलिश कराता था और तुम्हारी उस यूनिवर्सिटी में उसे सजाता था।'

आगे सपा नेता आजम खान ने कहा कि, 'पुलिस उन्हें उठाकर ले गई हमें डाकू और चोर बना दिया। खुदकुशी हराम है, इसलिए जिंदा हूं। पुलिस ने डंडा मारा था जमीन पर, इसलिए भाग खड़े हुए थे। अगर एक जिस्म पर भी लग जाता, मर तो नहीं जाते। मैं तुम्हारे जख्मों पर अपने दिल का खून लगाकर उन्हें मरहम बना देता। मगतुम घर से निकलते जालिमो आसिम राजा पठान नहीं है। इसलिए इंसान तो है, तुमने एक इंसान को जलील किया है। क्या माहौल है शहर का दहशत ख़ौफ़ डर हर लम्हा जुल्म का इंतजार। यह आबादी बदनसीबों की आबादी है। मेरा दिल फट जाएगा।'

जल्द ही बदल जाएगा WHATSAPP पर चैटिंग करने का तरीका

महिला की गला रेतकर हुई सनसनीखेज हत्या, पुलिस जांच में जुटी

टीम इंडिया का नया सेलेक्टर कौन? BCCI के पास पहुंची 80 एप्लीकेशन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -