सपा नेता ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, EC को पत्र लिख कर की शिकायत

सपा नेता ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, EC को पत्र लिख कर की शिकायत
Share:

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामआसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में कार्य कर रहा है. सपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि ज़िला प्रशासन को तत्काल निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश जारी करे.  रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि जो सपा बाहुल्य क्षेत्र हैं, जहां पर यादव, दलित और अल्पसंख्यक मतदाता अधिक तादाद में हैं, वहां पर प्रशासन ने वोटिंग धीरे करा दी है.

उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में है. वहीं, अखिलेश यादव के मतदान कर्मी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है. राजबहादुर यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से आ रही ईवीएम की गड़बड़ी पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश जारी करें. 

निर्वाचन आयोग के लिखे गए पत्र में कहा है कि आजमगढ़ में कुछ आसामाजिक तत्व बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर सकते है. उन्होंने लिखा है विधानसभा क्षेत्र सगड़ी और मेहनगर में उपद्रवी तत्व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. इस चिट्ठी में सगड़ी के पांच मतदान केंद्रों और मेहनगर के तीन मतदान केंद्रों की बूथ संख्याओं और कक्ष क्रमांकों का भी विवरण दिया गया है. 

यूपी में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- भारत को दहलाने वाले आज डरकर जीने को मजबूर

दिल्ली में राहुल गाँधी ने डाला वोट, कहा - मोदी की नफरत के आगे हमारा प्यार जीतेगा

लोकसभा चुनाव: यूपी के मुस्लिमों का आरोप, कहा - हमें डालने नहीं दिया जा रहा वोट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -