खरगे के फोन कॉल के बाद बदले सपा नेताओं के सुर, राम गोपाल ने कमलनाथ को लेकर कही ये बात

खरगे के फोन कॉल के बाद बदले सपा नेताओं के सुर, राम गोपाल ने कमलनाथ को लेकर कही ये बात
Share:

मप्र में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के मध्य चल रहा वाकयुद्व अब रुक सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे के फोन कॉल के उपरांत सपा नेताओं के तेवर बदल भी पूरी तरह से बदल चुका है। कल तक कांग्रेस को कोसने वाले नेता अब इस बारे में बात करने से बचते हुए दिखाई दे रहे है। सूत्रों  का इस बारें में कहना है कि पहले राहुल गांधी ने अपना संदेश अखिलेश को पहुंचाया। फिर रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने खुद ही अखिलेश से वार्ता की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मप्र में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है। सपा के एक नेता नाम ना छापने की शर्त पर कह रहे हैं कि पार्टी ने भले ही मप्र में सीटें घोषित कर दी हों लेकिन यदि गठबंधन होता है तो हम अपने प्रत्याशी वापस ले सकते है। अभी नाम वापस लेने का विकल्प भी खुला हुआ है। 

राम गोपाल बोले कमलनाथ मेरे दोस्त: बीते दिनों कमलनाथ का एक बयान वायरल  होने लगा है। इस बयान में कमलनाथ यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि कौन अखिलेश वखिलेश। इस बयान को सपा प्रमुख ने गंभीरता से भी ले किया है। जिसके उपरांत उनकी तरफ से तल्ख टिप्पणी भी आ गई थी। सपा के नेता भी इस बयानबाजी में कूद पड़े थे। अब इस मसले को ठंडा करने का प्रयास भी हो रहा है। सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कमलनाथ तो मेरे दोस्त हैं। उनसे किसी प्रकार की खटास नहीं है। मालूम हो कि राम गोपाल यादव अखिलेश के करीबी बताए जा रहे है।  चल रही है बैठक: मप्र में सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार को लखनऊ के प्रदेश के मुख्यालय में बैठक चल रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दखल देने के उपरांत  पार्टी नए सिरे से मप्र के हालातों पर विचार भी करने में लगी हुई है। संभव है कि सोमवार की शाम ही इस पर कुछ फैसला भी हो सकता है। 

शुरू में सपा ने मांगी थी 6 सीटें: मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के मध्य सीटों को लेकर बहुत वक़्त से वार्ता की जा रही है। शुरुआती बातचीत इंडिया गठबंधन में सपा के प्रतिनिधि जावेद अली खान ने की। जिसके उपरांत साझेदारी पर बातचीत की कमान सपा की ओर से प्रो. रामगोपाल यादव और कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने संभाली। दोनों के मध्य कई राउंड बातचीत हुई। सपा नेतृत्व को बताया गया कि नवरात्र में कांग्रेस की ओर से आने वाली पहली सूची में ही सपा प्रत्याशियों के नाम भी होंगे। सपा का इस बारें में बोलना है कि गठबंधन के तहत छह सीटें उसे देने की बात हुई थी। हालांकि, सपा ने दो सीटें और मांगी थीं।

सपा ने जारी किए 33 नाम: सपा मुख्यालय पर हुई मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत भी दे दिए है। अखिलेश यादव ने यह समीक्षा भी की कि कौन प्रत्याशी जिताऊ स्तिथि में है और कहां अधिक मेहनत करने की जरूरत है। सपा मप्र में कुल 33 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के बारे में सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बोला है कि सपा की लड़ने वाली सीटें घट-बढ़ सकती हैं, लेकिन पूरी स्थिति वह सोमवार को ही स्पष्ट करने की स्थिति में बोला है।

अगर आप खूबसूरत लुक चाहती हैं तो अपने चेहरे की शेप के हिसाब से बिंदी चुनें

अष्टमी नवमी से दशहरा तक के लिए कुर्ता डिजाइन

गरबा नाइट में लहंगा नहीं पहनना चाहती तो इन कपड़ों को दें प्राथमिकता, दिखेंगी सबसे अलग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -