भोपाल: कोरोना काल में मध्य प्रदेश में शादियों पर कई तरह की पाबंदियां लगी हैं। लेकिन फिर भी शादी समारोह आयोजित किये जा रहे हैं और उनमे लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक अनोखी पहल की है। एसपी ने हाल ही में यह कहा है कि शादी समारोह में 10 लोगों के शामिल होने पर वो नव दंपती को अपने घर पर डिनर देंगे। जी हाँ, भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में कहा है कि ''हमारे यहां शादी में लोग अपने संबंधियों, रिश्तेदारों को शादी में निमंत्रित करते हैं और इस दौरान खुशी का मौका होने की वजह से अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है। लेकिन वर्तमान हालातों में कोरोना संकट ने स्थितियां बदल दी हैं।''
इसके अलवा उन्होंने बताया कि, 'भिंड में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए एक विवाह समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क के पहुंचे थे। इसके चलते भिंड की काफी बदनामी हुई थी। अब शादी समारोह में कोरोना के नियमों की अनदेखी न हो इसलिए मैंने इस बात का ऐलान किया है।'
इसी के साथ एसपी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि 'हम लोगों से कह रहे हैं कि शादी समारोह में जितना हो सके लोगों को बुलाने से परहेज करें। हो सके तो 5 से 10 लोगों में ही शादी सम्पन्न करवाएं। इसी जागरूकता के लिए यह विचार रखा है और ऐसा करने वाले दूल्हा-दुल्हन को हम अपने बंगले पर बुलाकर डिनर देंगे।' आगे उन्होंने कहा कि 'ऐसे जोड़े को कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। साथ ही उनके घर से मेरे घर पर दावत में लाने एवं छोड़ने के लिए एक सरकारी वाहन लगाया जाएगा।'
कोरोना की रफ़्तार रोकने के लिए लगाई जाए 14 दिनों की लोकलाइज्ड पाबंदियां, गृह मंत्रालय की सलाह
शिवराज सरकार ने दिया 45 लाख कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर
दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित