फीफा वर्ल्ड कप में विश्व को चुनौती देने को तैयार स्पेन

फीफा वर्ल्ड कप में विश्व को चुनौती देने को तैयार स्पेन
Share:

फीफा वर्ल्ड कप की खुमारी फूटबाल प्रेमियों के सर चढ़ रही है और दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमें इसमें जोर आजमाइश को तैयार है. बात अगर स्पेन की टीम की करे तो 1934 फीफा विश्व कप में पहली बार खेलने वाली ये टीम 76 साल का सफर तय करने के बाद एक बार विश्व चैंपियन बनी. 2010 में की विजेता टीम 2014 में ग्रुप चरण में ही बहार हो गई. इस बार इनेस्ता,सर्जियो रामोस, जेरार्ड पिक एवं सर्जियो बास्किट्स का यह आखिरी विश्व कप भी हो सकता है जिसे वे यादगार बना चाहेंगे. स्पेन इस बार ग्रुप बी में शामिल है जहा उसे समूह की ने टीमों  पुर्तगाल, मोरक्को और ईरान से भिड़ना है. स्पेन का मुकाबला 15 जून को पुर्तगाल से, 20 जून को ईरान से और 25 जून को मोरक्को से होना है .

स्पेन के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास 100 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है. 3-4-2-1 का फॉर्मेट इस टीम के खेलने का पसंदीदा तरीका है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड के लिए खेलते है. स्पेन की टीम में इस बार कई बड़े नामों को नदारद रखा गया है. स्ट्राइकर एल्वारो मोराता, मार्कस अलोंसो,सर्गेई रोबर्टो जैसे दिग्गज इनमे प्रमुख है 

स्पेन की टीम की बात करे तो - गोलकीपर : डेविड डि गिया, पेपे रेना, केपा एरिजाबलागा
डिफेंडर : डानी कार्वाजल, अल्वारो ओड्रिजोला, जेरार्ड पिक, सर्जियो रामोस, नाचो, सेसर एजपिलिकुएटा, जॉर्डी अल्बा, नाचो मोनियल
मिडफील्डर : सर्जियो बास्किट्स, शाऊल निगेज, कोक, थिएगो अलकंतारा, आंद्रे इनेस्ता, डेविड सिल्वा
स्ट्राइकर : इस्को, मार्को असेंसियो, लुकास वाज्क्यूज, इगो अस्पस, रोड्रिगो, डिएगो कोस्टा शामिल है .

 

फीफा वर्ल्ड कप 2018 : दीवानगी होगी चरम पर

मिलिए ‘फीफा वर्ल्ड कप गर्ल’ से

यह है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चट्टानी बॉडीगार्ड

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -