होली पर कई सारी अनोखी प्रथाएँ होती है जिन्हे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. आज हम आपको होली की एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बता रहे है जहां बहन-बेटियों को उनके मायके से रोटियां भेजी जाती है. होली के दिन मायके से बहन या बेटी के ससुराल में बांटा (रोटी) भेजा जाता है. इस बांटे का लड़कियों को खासतौर से इंतजार रहता है.
दरअसल लड़कियों के घर जो रोटी भेजी जाती है उसे बांटा कहते है. ये बांटा शुद्ध घी से बनी नमकीन और मीठी रोटियां होती है. यहाँ के लोगो का ऐसा मानना है कि उनकी जमीन में जो फसल उगती है उनका हिस्सा बेटियों को प्रतिक के तौर पर भेजा जाता है.
होली पर बेटियों को बांटा पहुंचने के साथ ही हर घर में विशेष प्रकार के अलग-अलग व्यंजन भी बनाये जाते है.
यहाँ की लड़किया अपने पिता की संपत्ति का हिस्सा आज भी अपने भाइयो को ही देती है. ये परंपरा सालो से चली आ रही है.
यहाँ जिन भी लोगो में आपस में झगड़ा या मनमुटाव होता है वो एक दूसरे पर रंग डालकर अपने सारे गीले शिकवे भुला देते है और सुलह कर लेते है.
स्तनों पर भी पहले के समय में लगता था टैक्स, जानिए अजीबोगरीब प्रथाएं
जिंदगीभर बिना नहाए ही रहती है यहाँ की महिलाए लेकिन फिर भी है खूबसूरत
होलिका दहन की शाम, इस जगह पर लोग उतार देते है कपडे