इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दीपावली के दूसरे दिन प्रातः से ही कालोनियों, बाजारों, मुख्य मार्गो, मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर चलाए जा रहे विषेश स्वच्छता अभियान का निरीक्षण सुबह 5:00 बजे से किया गया तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजवाड़ा से सफाई अभियान का निरीक्षण शुरू किया गया, उसके बाद जवाहर मार्ग, मोती तबेला, सपना संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा, रीजनल पार्क, चोइथराम मंडी, राजेंद्र नगर, गोपुर चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, फूटी कोठी चौराहा, महू नाका चौराहा, बियाबानी रोड, मालगंज चौराहा, पिपली बाजार, कपड़ा मार्केट, मुंबई बाजार, राजवाड़ा, रिवर साइड रोड, मालवा मिल चौराहा, विजयनगर चौराहा, खजराना चौराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया।
सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए आज निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आईडब्ल्यूएम की टीम सफाई कार्य में लगी। अभियान हेतु वर्कशॉप विभाग से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न फटाका मार्केट, रीजनल पार्क, पाटनीपुरा, रिवर साइड रोड, दशहरा मैदान आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।
दो पक्षों के विवाद में हुई व्यक्ति की मौत, हुड़दंगियों ने निकाली पिस्टल
दीपावली की रात हुआ हादसा, लाखों रुपए का माल जलकर हुआ खाक
इंटीमेट तस्वीरें वायरल होने के डर से इस एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले, अब खुला राज