इंदौर : इंदौर में बीते सोमवार को शहर में 141 केंद्रों पर 37 हजार 788 लोगों को टीके लगाए गए। इस लिस्ट में 18 साल से अधिक उम्र के 20 हजार 340 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीँ दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों के लिए खासतौर पर तीन जगह टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जी दरअसल विभाग के कई लोग पूर्व में ही टीका लगवा चुके हैं और इसी के चलते अब कम संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। अब आज यानी मंगलवार को पीसी सेठी अस्पताल और एमवाय अस्पताल सहित शहर के पांच निर्धारित अस्पतालों में गर्भवतियों को टीका लगाया जाएगा। जी हाँ, आपको हम यह भी बता दें कि इंदौर में अब तक 23 लाख 63 हजार लोगों को पहली और पांच लाख 69 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीँ दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले 28 जुलाई को इंदौर शहर के 104 केंद्रों पर 40 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आज किन अस्पतालों में लग रहा गर्भवतियों को टीका:-
- एमवाय अस्पताल
- पीसी सेठी अस्पताल
- बाणगंगा अस्पताल
- नंदानगर प्रसूति केंद्र
- मांगीलाल चूरिया अस्पताल
आप सभी को हम यह भी बता दें कि इंदौर नगर निगम ने कोरोना टीकाकरण के लिए शुरू किए छह ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए हैं। जी दरअसल इस बारे में अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया बारिश के कारण सेंटर बंद करने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है बारिश से सेंटर संचालन और व्यवस्थाएं संभालने में दिक्कत आ रही थीं। आपको बता दें कि बंद किए सेंटरों में दलालबाग (विधानसभा-एक), कन्केश्वरी मैदान (विधानसभा-दो), चिमनबाग (विधानसभा-तीन), दशहरा मैदान (विधानसभा-चार), नेहरू स्टेडियम (विधानसभा-पांच) और तेजाजी नगर (विधानसभा-राऊ) शामिल हैं। बीते सोमवार को इंदौर में 8,400 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से केवल तीन पाजिटिव प्राप्त हुए हैं। बीते सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 20 लाख 5383 सैंपलों की जांच में 1लाख 52 हजार 970 पाजिटिव पाए गए हैं। वहीँ सोमवार को पांच मरीज हास्पिटल से डिस्चार्ज किए गए।
132 दिनों बाद कोरोना के मामलों में आई भारी कमी, 24 घंटों में सामने आए 30 हजार से कम मामले
कोरोना के नए दिशानिर्देशों के साथ फिर शुरू होंगे दिल्ली के सिनेमा हॉल
मानसून सत्र: भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी, सोमवार को पारित हुए थे दो बिल