नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. अपने 14 साथियों को खोने के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दे कि सोमवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. अब इस मामले को लेकर नक्सल विरोधी अभियान के डीजी का बयान आया है, जहां उन्होंने कहा है कि 14 मारे गए नक्सलियों के अलावा एक 5 लाख का नक्सली इनामी और उसके साथ एक महिला नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है.
Apart from 14 naxals killed, 1 area committee member (ACM) with a bounty of Rs 5 lakh was arrested along with a female naxal. We had info of 20-25 people to be in the camp, 1 more operation is underway in interior area of Sukma: Special DG, Anti-Naxal Operations #Chhattisgarh pic.twitter.com/CTKOprbhAN
— ANI (@ANI) August 6, 2018
नक्सल विरोधी अभियान के डीजी डीएम अवस्थी से प्राप्त सूचना के मुताबिक़, सुकमा जिले के आंतरिक क्षेत्र में एक कैम्प में 20 से 25 नक्सलियों के छिपे होने की ख़बर मिली है. जहां उनके ख़िलाफ़ ख़िलाफ़ एक और अभियान चलाया जा रहा है. बता दे कि 14 नक्सली ढेर होने के साथ अन्य कई नक्सली इस मुठभेड़ में घायल भी हुए है.
जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है. साथ ही उनके शव के पास से हथियार भी बरामद किए गए है. इससे पहले पिछले माह 19 जुलाई को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने 7 नक्सली ढेर कर दिए थे.
ख़बरें और भी...
गुरुवार तड़के मुठभेड़ में 7 नक्सली ढ़ेर
नक्सलियों के आतंक से 2 जवान शहीद, 1 घायल