आज "महिला दिवस है " अलग अलग जगह कि हिसाब से सब अलग अलग तरीको से मान्य जा रहा है "world International Womens Day " महिलाओ के सम्मान के लिए कार्यक्रम हो रहे है, माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट , ट्विटर कि अगर मने तो ट्विटर ने भी इस खास दिन को अपने हिसाब से या यू कहे, कि अनोखे अंदाज में मनाया है,
ट्विटर ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने एक ट्वीट के माध्यम से एक जानकारी दी है , ट्विटर ने ट्वीट कर बताया है कि यह हैशटैग और इमोजी 1 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे, आज से पूरे महीने के लिए #internationalwomensDay हैश टैग और इमोजी दिखाई देगा, वही , गूगल ने भी महिलाओ के सम्मान के लिए इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है , तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जैसे ही घडी कि सुई में 12 बजे गूगल अपने खास डूडल महिलाओ को समर्पित किया है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
महिला दिवस पर चर्चाओ में रही, ये सारी एप्प
महिला दिवस पर केजरीवाल ने PM मोदी को दी नसीहत
महिला की उपलब्धि पर महिला दिवस मनाना चाहिये, खेल मंत्री विजय गोयल
राम गोपाल वर्मा के महिला दिवस पर गंदे शब्द सुन आप भी कहेंगे 'हे राम'....