इनबेस (Inbase) ने नए Urban X2i नैकबैंड की लॉन्च का एलान कर दिया है, जो 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाईम प्रदान करने वाला है. ये आपको शानदार ऑडियो परफॉर्मेन्स के साथ साथ 24 घंटे तक नॉन-स्टॉप कॉल्स और म्युजिक का अनुभव पा सकते है. बता दे कि यह प्रॉडक्ट ब्रांड का नया ऑडियो इनोवेशन है, जो प्रीमियम मटीरियल और लाईटवेट ABS के साथ बना हुआ है, यह बेहतर गुणवत्ता के साथ शानदार परफोर्मेन्स भी प्रदान करने वाला है. Urban X2i वॉटर और स्वेट रेजिस्टेन्ट है और इतना आरामदायक है कि आप 24/7 इसे आसानी से केरी कर सकते है. इसकी एडजस्टेबल केबल और कॉलर डिजाइन बॉडी के चलते आप दिन भर बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग कर पाएंगे.
Inbase Urban X2i प्राइस इन इंडिया: Inbase Urban X2i कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Inbasetech.in और रीटेल स्टोर्स पर 2999 रुपये का मूल्य पर 1 वर्ष की वारंटी के साथ पेश किया जा चुका है.
Inbase Urban X2i स्पेसिफिकेशन्स: Urban X2i के कंट्रोल पैनल बटन के साथ आप वॉल्यूम एडजस्ट भी कर पाएंगे, ट्रैक चेंज कर सकते हैं, कॉल को भी सुन पाएंगे. जिसके साथ साथ यह ईयरबड मैटल बॉडी में डिजाइन भी किया जा चुका है, इसमें मौजूद मैगनेट्स की सहायता से आप जब चाहे प्ले या पॉज कर पाएंगे. 10 MM के रग्ड टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ यह शानदार साउंड क्लेरिटी और डीप Bass देता है. म्युजिक हो, मूवीज या वीडियो कॉल Urban X2i के आपको साफ आवाज का बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करने वाला है. नए ब्लूटूथ V5.0 के साथ आप 10 मीटर तक स्टेबल कनेक्शन पा सकते हैं.
Inbase Urban X2i फीचर्स: बिल्ट-इन TF कार्ड इसका अनूठा फीचर है जो किसी ओर वायरलैस नैकबैंड कैटेगरी में नहीं गिना जाता है. आप इसे अपने माइक्रो SD कार्ड के साथ प्लग-इन कर जब चाहें अपनी पसंदीदा MP3 प्लेलिस्ट का लुत्फ़ भी उठा सकते है, फिर चाहे आपका स्मार्टफोन आपके पास न हो. यह फीचर खासतौर पर तब बहुत लाभ मंद होता है जब आप घर से बाहर वर्कआउट करने में लगे हुए है, या सुबह सैर के लिए गए हैं.
Inbase Urban X2i बैटरी: अंत में इसकी ऑनबोर्ड रीचार्जेबल बैटरी 24 घंटे का प्लेबैक टाईम भी प्रदान कर रही है, तो आप घंटों तक म्यूजिक और कॉल्स का आनंद उठा पाएंगे. इस्तेमाल नहीं करने पर यह 200 घंटे का स्टैंडबाय टाईम भी प्रदान कर रही है. फास्ट चार्जिंग क साथ आपको लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा 2 घंटे चार्जर से कनेक्ट करने के उपरांत आप 24 घंटे तक म्यूजिक का लुत्फ उठा पाएंगे.
Jio ने पेश किया 300 रुपए से भी कम वाला प्लान, यूजर्स की हुई बल्ले- बल्ले
Airtel ने पेश किया अब तक सबसे धांसू प्लान
DCGI ने भारत बायोटेक से बच्चों के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन पर अतिरिक्त डेटा मांगा