आप JIO, Airtel या VI का प्रीपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं तो उसमें रिचार्ज भी करवाते हो. आज हम आपको यहां 200 रुपये के कम के प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी वैधता 28 दिन तक की मिलने वाली है.
Jio PrePaid Plan: 119 रुपये वाला प्लान 200 रुपये की कैटेगरी में जियो प्रीपेड प्लान्स में सबसे कम में पेश कर दिया गया है. JIO के 119 रुपये के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS के अतिरिक्त 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट के उपरांत स्पीड घटकर 64 KBPS हो सकती है। वहीं जियो के 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा के साथ अनिलमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है. इस प्लान की वैधता 23 दिन की है. वहीं जियो के 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान में रोजना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलने वाली है. इन दोनों प्लान्स की वैधता 20 दिन और 24 दिन है.
Airtel Prepaid Plan: एयरटेल के 155 रुपये के प्लान में एक GB डेटा के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग भी मिल रही है. जिसकी वैधता 24 दिन के लिए दी जा रही है. वहीं 179 रुपये के प्लान में 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 28 दिन की है. वहीं Airtel के 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. जिसकी वैधता 21 दिन की हो चुकी है.
VI Prepaid Plan: VI के 129 रुपये के प्लान में एक GB डेटा के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 18 दिन की होने वाली है. वहीं 149 रुपये के प्लान में 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 21 दिन की है. वहीं VI के 155 रुपये के प्लान में 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 24 दिन की है. VI के 179 रुपये के प्लान में 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 28 दिन की है. VI के 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. जिसकी वैधता 18 दिन की है.
Gmail ने आखिर ऐसा क्या किया जो बन गया नया रिकॉर्ड बनाने वाला 5वां App
टेलीकॉम बाजार में एक बार फिर तहलका मचाने आ रहा है JIO, लेकर अपने शानदार प्लान