नई दिल्ली : एक अक्टूबर को स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी. इसके लिए सात मोबाइल ऑपरेटरों ने ईएमडी जमा कर दी है. उद्योग सूत्रों के अनुसार डील हासिल करने के लिए इन्होंने 15 हजार करोड़ रुपए अर्नेस्टमनी डिपोजिट (ईएमडी) के तौर पर जमा की है. यह पिछले साल के 20,435 करोड़ रुपए से कम है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. स्पेक्ट्रम सेल के लिए जमा हुई ईएमडी को लेकर कंपनियों ने भी फिलहाल कुछ कहने से मना कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा गारन्टी रिलायंस जियो की 6500 करोड़ की बताई जा रही है, जबकि वोडाफोन ने 2800 करोड़, आइडिया सेल्यूलर ने 2 हजार करोड़ और एयरटेल ने 1900 करोड़ रुपए ईएमडी जमा की है.
बता दें कि एक अक्टूबर को होने वाली इस नीलामी में 5.63 लाख करोड़ रुपए की एयरवेव्ज की नीलामी होगी. ईएमडी कंपनी के किसी स्पेसिफिक सर्कल्स और स्पेक्ट्रम बैंड्स में बिड करने की स्ट्रैटजी की जानकारी देता है. ईएमडी उन्हें उन सर्कल्स के मामले में एलिजिब्लिटी प्वांइट्स मुहैया करने में मदद करता है.