भुवनेश्वर: छत्तीसगढ़ के सीमवर्ती जिले बस्तर के नजदीकी ओडिशा के बोरीगुमा इलाके में दिल दहलाने वाली दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जगदलपुर से बीजापुर जा रही बाइक के साथ-साथ एक सवारी से भरी ऑटो में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार और दो अन्य की घटनास्थल पर ही जान चली गई।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चार अन्य लोगों ने इलाज के समय दम तोड़ दिया। बता दें कि आज तेज रफ्तार कार जो जगदलपुर से ओडिशा की तरफ जा रही थी, पहले उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद भी तेज रफ़्तार कार यहीं नहीं रुकी, वो आगे जाकर एक सावरियों से भरी ऑटो में भी जा घुसी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। और चार अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान दम निकल गया।
हादसे के दौरान ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे। जिस कार ने टक्कर मारी थी, उसमें 5 लोग बैठे हुए थे, जो ड्राइवर सहित सुरक्षित भागने में सफल हो गए। कार में छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट लगी है, जिससे वहां की पुलिस कार मालिक की खोजबीन में जुट गई है। मरने वाले लोग ओडिशा के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस्तर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है ।