Sperm mix-up : पापा का स्पर्म हुआ चेंज, पैदा होने के बाद बेबी बोला-रॉन्ग पापा!

Sperm mix-up : पापा का स्पर्म हुआ चेंज, पैदा होने के बाद बेबी बोला-रॉन्ग पापा!
Share:

नीदरलैंड में एक IVF सेंटर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि उनके पास उपचार के लिए आई 26 महिलाएं ग़लत पुरुषों के शुक्राणु से गर्भवती हो सकती हैं।

ख़बरों के मुताबिक, यूट्रेच यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर का कहना है कि अप्रैल 2015 और नवंबर 2016 के बीच हुई प्रॉड्यूराल गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। 26 कपल्स में से आधे जोड़ों का गर्भधारण हो चुका है या फिर उनके बच्चे जन्म ले चुके हैं। मेडिकल सेंटर का कहना है कि इन कपल्स को इसकी सूचना दे दी गई है। 

दरअसल, यूएमसी का बोर्ड उन दंपतियों से माफ़ी मांगता है कि उन्हें हमें ये ख़बर देनी पड़ रही है। इस बयान के मुताबिक, हो सकता है कि उर्वरण के दौरान 26 अन्य कपल्स के अंडाणुओं का मेल, इलाज करवा रहे एक दंपति के शुक्राणु से हो गया हो।

इसलिए ये संभावना है कि अंडाणु का उर्वरण उस पुरुष के स्पर्म से न हुआ हो जो पिता बनना चाहता हो, बल्कि किसी और पुरुष के शुक्राणु से हुआ हो। ऐसे में अब जो बेबी पैदा होगा उसे मजबूरी में बोलना पड़ेगा, रॉन्ग पापा! 

बता दें, 2012 में सिंगापुर में एक महिला ने एक क्लिनिक पर उनके पति के शुक्राणु में अजनबी शख्स का शुक्राणु मिला देने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था।

26 साल की लेडीज डॅाक्टर 16 साल के लड़के के साथ बुझाती आ रही हवस की प्यास, पढ़कर हैरान रह जाओगे

जीजा के साथ रंगरलिया मानते हुए पकड़ी गई साली, फिर पति ने किया ऐसा

तीन नवजात फैकने वालों का नही मिला सुराग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -