‘मार्वेल यूनिवर्स’ की 23वीं फिल्म ‘स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम’ (Spider Man: Far From Home Movie) का न केवल हॉलीवुड बल्कि दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है, लेकिन भारत में इसे 1 दिन पहले यानी 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. भारत में इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी वजह भी बता दी है.
दरअसल, बात यह है कि डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से जारी एक बयान की माने तो, ‘भारत में स्पाइडर मैन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सुपरहीरो है और स्पाइडर मैन के फैंस की जबरदस्त मांग को ध्यान में रखते फिल्म को एक दिन पहले (4 जुलाई) रिलीज करने का फैसला किया है.’ 30 जून से फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू होने जा रही है.
ख़ास बात यह है कि फिल्म के एक दिन पहले रिलीज होने की खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं और सभी को अब फिल्म के आने का इंतज़ार है. बता दें कि फिल्म में टॉम हॉलैंड ही स्पाइडर मैन के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जेक गेलेनहाल, एंगॉरी राइस, जेनडाया, जॉन फेव्रयू और जैकब बाटालोन भी अहम किरदारों में रहेंगे. देश में इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जा रहा है.
Video : माइकल जैक्सन की 10वीं डेथ अनिवर्सरी पर टाइगर श्रॉफ ने ऐसे किया याद
दो बार माइकल जैक्सन पर लगा यौन शोषण का आरोप, मौत पर मची थी खलबली
'बॉन्ड 25' : सेट पर पहुंचे प्रिंस चार्ल्स, डेनियल क्रेग और राल्फ फिन्स से हुई भेंट