तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आजकल आप दवाईयों की कालाबाजारी को देख रहे होंगे। शो में इसी पर फोकस हो रहा है। ऐसे में शो में पोपटलाल दवाईयों की कालाबाजारी खत्म करने के मिशन पर निकले हैं। इसी के चलते वह एक रिजॉर्ट में ठहरे हैं। अब इन सभी के बीच शो में कई नई एंट्रीज हुई हैं। जी दरसल रिजॉर्ट के मैनेजर से लेकर हाउस कीपिंग स्टाफ तक कई स्टार्स को सेंटर में देखा जा रहा है। ऐसे में इस शो में इन दिनों दिखाई दे रहीं हैं आराधना शर्मा।
जी हाँ, आरधना शो में रूम सर्विस स्टाफ की मेंबर हैं और दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ मिली हुई हैं। अब इन सभी के बीच एक्ट्रेस ने तारक मेहता में अपनी एंट्री को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है। आप सभी को बता दें कि अराधना शर्मा शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में भी नजर आ चुकीं हैं। इसके अलावा वह साल 2019 में स्पिट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं। हाल ही में अपना अनुभव शेयर करते हुए अराधना ने कहा कि ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा करना मेरे लिए फैन मोमेंट रहा है, क्योंकि मैं सभी को लंबे समय से देख रही हूँ। आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अवसर था और ये एक बहुत ही अमेंजिंग एक्सपीरियंस था।'
वहीँ आगे उन्होंने कहा- ''अमित सर (चाचाजी), तन्मय सर (बाघा सर), श्याम सर (पोपटलाल), निर्मल सर (डॉक्टर हाथी) सभी के साथ फैमिली जैसा माहौल मिला। सभी जमीन से जुड़े हुए हैं और बहुत मददगार हैं। शूटिंग के दौरान काफी फन रहा। सभी एक्सपीरियंस एक्टर्स से बहुत कुछ सीखने को मिला।'' वहीँ जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बारे में उन्होंने कहा, ''जब वो मेरे सामने खड़े थे, तो ऐसा था जैसे कि वो पल रुक गया है। ये सपने के सच होने जैसा था।''
VIDEO: ATM से पैसे निकालने के दौरान लड़की ने किया कुछ ऐसा कि देखकर सन्न रह गए लोग
नारदा घोटाला: TMC के 3 बड़े नेताओं को पकड़ लाइ CBI, पीछे-पीछे सीएम ममता भी पहुंची दफ्तर
कोरोना हुआ तो आइसोलेट होने के लिए नहीं थी जगह, तेलंगाना के छात्र ने पेड़ पर बिताए 11 दिन